Dharamshala की Smart Parking की राह में रोड़ा बना बिजली का खंभा, बिजली बोर्ड 11KV एचटी लाइन को नहीं कर रहा शिफ्ट

धर्मशाला : स्मार्ट सिटी धर्मशाला को और भी स्मार्ट बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें एक है मल्टी स्टोरी पार्किंग। इस मल्टी पार्किंग को देश की नामी कंपनी बना रही है, लेकिन इस मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम तेजी नहीं बढ़ पा रहा है क्योंकि जिस जगह पर यह मल्टी स्टोरी.

धर्मशाला : स्मार्ट सिटी धर्मशाला को और भी स्मार्ट बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें एक है मल्टी स्टोरी पार्किंग। इस मल्टी पार्किंग को देश की नामी कंपनी बना रही है, लेकिन इस मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम तेजी नहीं बढ़ पा रहा है क्योंकि जिस जगह पर यह मल्टी स्टोरी पार्किंग बननी प्रस्तावित है, वहां पर पहले से बिजली का खंभा लगा है यानी जब तक यह खंभा यहां हटाया नहीं जाता, काम आगे तेज गति से बढ़ पाना मुश्किल है।

हैरानी तो इस बात ही कि इस खंभे को बदलने की एवज में जो कोस्ट लगनी है, वह हिमाचल प्रदेश इलेक्तिट्रसिटी बोर्ड लिमिटेड को अदा की जा चुकी है, लेकिन बिजली बोर्ड की ओर से अभी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, इसलिए मल्टी स्टोरी पार्किंग की राह में 11 केवी एचटी लाइन रोड़ा बन गई। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोतवाली में आईएसबीटी बस स्टैंड के निकट यह मल्टी स्टोरी पार्किंग बनना प्रस्तावित है। 20.64 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का काम एएनएस कंस्ट्रशन लिमिटेड को मिला है।

ऐसी होगी यह मल्टी स्टोरी पार्किंग

इस प्रोजेक्ट के तहत सात मंजिला आरसीसी स्ट्रक्चर खड़ा किया जाना है। इसमें पार्किंग के लिए सिक्स फ्लोर के साथ बेसमेंट व टैरेस पार्किंग बनाई जाएगी। इस स्मार्ट मल्टी स्टोरी पार्किंग में 302 कारें और 125 दोपिहया वाहनों को पार्क करने की जगह मिलेगी। इसके अलावा फायर फाइिटंग सिस्टम, दो लिफ्ट ऑटोमेटेड सेंसर, टायलट, सर्कुलर रैंप, डीजी सेट, आरसीसी रोड आदि बनेंगे। यानी हिमाचल प्रदेश में यह पार्किंग को सबसे हटकर सिस्टम होगा।

मुख्य अभियंता बोले, अप्रूवल का इंतजार

बिजली बोर्ड धर्मशाला के मुख्य अभियंता अजय गौतम ने बताया कि कंपनी ओर से खंभे को बदलने को प्रस्ताव आया है। खंभे को शिफ्ट करने का टेंडर करवा दिया गया है। सारी प्रक्रि या को पूरा करके फाइल को अप्रूवल के लिए शिमला भेजा है, जैसे ही अप्रूवल मिल जाती है, खंभे से यहां से हटा दिया जाएगा।

एएनएस कंस्ट्रशन लिमिटेड के जीएम जानकारी देते हुए

एएनएस कंस्ट्रशन लिमिटेड के जीएम वीके मलिक ने बताया कि 11 केवी एचटी लाइन के खंभे की वजह से काम को रफ्तार नहीं दिया जा सकता लिहाजा काम थम गया है। अगर जल्द से इस खंभे को यहां से शिफ्ट नहीं किया गया तो समय पर प्रोजेक्ट पूरा कर पाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि खंभे को शिफ्ट करने में जो खर्चा आना है, वह बोर्ड को दे दिया है। उन्होंने बोर्ड से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस खंभे को यहां से हटाया जाए ताकि स्मार्ट की मल्टी स्टोरी पार्किंग को डेडलाइन पर पूरा किया जा सके।

- विज्ञापन -

Latest News