Bharmour में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गए आयोजन

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : उद्यान विभाग भरमौर के तत्वाधान में पंचायत घर भरमौर के सभागार हाल में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसानों.

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : उद्यान विभाग भरमौर के तत्वाधान में पंचायत घर भरमौर के सभागार हाल में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मधुमक्खी पालन एक ऐसा ही व्यवसाय है जो मानव जाति को लाभान्वित कर रहा है उन्होंने कहा कि कोई भी काम कभी भी छोटा या बड़ा नहीं होता है। कोशिश यहीं हो कि जो भी कार्य हो उसे मेहनत और लगन के साथ करें तो वह जिंदगी में खुशहाली अवश्य लाएगी।

उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार पूरक बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित किसानों व वागवानों को खेती से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने की बात कहीं। प्रशिक्षण ले रहे युवा व महिलाओं को देखकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार को बढ़ावा देना है ताकि लोग अपनी आजीविका को सशक्त कर आत्मनिर्भर बन सकें।

उद्यान विभाग भरमौर के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ आशीष शर्मा ने कहा कि विकासखंड भरमौर की विभिन्न पंचायतों के 50 किसान -बागवानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 मार्च से लेकर 6 मार्च तक चलेगा। प्रशिक्षण के अंतिम दिन इन किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। जिसमें विभिन्न विषयों पर 16 वक्ता पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन 50 किसानों -बागवानों को प्रशिक्षित करेंगे।

इस प्रशिक्षण के दौरान किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार कमाने के साधन उपलब्ध करवाने की जानकारी दी जा रही है, ताकि उनका जीवन खुशहाल हो। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न 16 वक्ता जिनमें विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि डॉ करतार डोगरा ,डॉ मोनिका, डॉ सुमिता ,कृषि विज्ञान केंद्र चंबा से डॉ राजीव राणा ,डॉ मनोहर ,डॉ विवेक गर्ग कई गणमान्य व्यक्ति खेती-बाड़ी से संबंधित जानकारी भी दे रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News