सुजानपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की लंबी सूची, 5000 देकर टिकट प्राप्ति के लिए कर रहे आवेदन

दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जल्द ही प्रत्याशी घोषित होगा और घोषित उमीदवार जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट सपोर्ट की अपील करेगा प्रत्याशी कौन होगा

सुजानपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अभी तक प्रत्याशी का चयन नहीं कर पाई है दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जल्द ही प्रत्याशी घोषित होगा और घोषित उमीदवार जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट सपोर्ट की अपील करेगा प्रत्याशी कौन होगा कांग्रेस हाई कमान किसे उम्मीदवार बनाएगी इसके लिए टिकट प्राप्ति करने वाले व्यक्ति को सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के मुखिया के पास ₹5000 देकर आवेदन करना होगा जानकारी अनुसार अब तक 16 प्रत्याशी टिकट प्राप्ति के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पास ₹5000 देकर आवेदन कर चुके हैं साफ शब्दों में कहा जाए तो अब तक ₹80 हजार रुपए आवेदन के रूप में सुजानपुर कांग्रेस के पास पार्टी फंड इकट्ठा हो गया है आने वाले दिनों में आवेदकों की संख्या और बढ़ेगी या इतने ही प्रत्याशी अपना भाग्य टिकट प्राप्ति के लिए आजमाएंगे यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन अब तक 16 आवेदन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पास टिकट प्राप्ति के लिए आ चुके हैं टिकट दावेदारों की बात की जाए तो ऐसे लोग भी टिकट प्राप्ति के लिए सामने आए हैं जिनके पास अभी तक कांग्रेस पार्टी की सदस्यता तक नहीं है कुछ लोग तो ऐसे हैं जो अभी भारतीय जनता पार्टी में शामिल है और टिकट कांग्रेस पार्टी से मांग रहे हैं बहरहाल सुजानपुर कांग्रेस अभी तक किसी भी प्रत्याशी की बैकग्राउंड नहीं देख रही है केवल जो भी आवेदन करने आ रहा है उसका आवेदन स्वीकार करके ₹5000 पार्टी फंड लिया जा रहा है लेकिन यह बात भी तय है कि जब टिकट आवंटन का कार्य होगा सर्वे के आधार पर तमाम बातों का जिक्र होगा उन बातों की जांच पड़ताल होगी कि कौन व्यक्ति कब से पार्टी से जुड़ा है और उस व्यक्ति का पार्टी के प्रति अब तक क्या योगदान रहा है तमाम बातों के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने बताया 16 टिकट प्राप्त करने वालों के नाम जिसमें कांगड़ा बैंक के अध्यक्ष.कुलदीप सिंह पठानिया 2.नरेश ठाकुर 3.सुरेश कुमार 4.परवीन कुमार (लकी) 5.एडवोकेट करतार चंद भाटिया 6.मनोज ठाकुर 7.एडवोकेट नरेश जसवाल। 8.डॉ सुरेंद्र डोगरा 9.मधुबाला लगवाल 10.राजेश ठाकुर 11.लेफ्टिनेंट सरवन सिंह 12.कैप्टन सुरेंद्र कुमार 13.विशाल राणा 14.बिंदु राजपूत 15.राकेश ठाकुर ओर 16.जितेंद्र कुमार हैं सभी लोगों ने सुजानपुर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टिकट की मांग की है तमाम लोगों ने ₹5000 प्रति देकर आवेदन उनके पास जमा करवाया है सभी लोगों के नाम आगे स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेजे गए हैं जो भी फैसला होगा जिसे भी टिकट मिलेगा कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उस प्रत्याशी के साथ चलकर मुख्यमंत्री को मजबूत करने का काम करेगा।

एक सवाल में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने टिकट प्राप्ति के लिए आवेदन नहीं किया है और अरुण ठाकुर मेंबर पॉल्यूशन बोर्ड ने भी अभी तक टिकट प्राप्ति के लिए आवेदन नहीं किया है फिर भी अगर कांग्रेस हाई कमान उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो जो भी दायित्व मिलेगा उसे तन मन धन के साथ निभाया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News