विधायक राजेंद्र राणा ने 143 मेधावी विद्यार्थियों को दिए लैपटॉप

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर के वार्षिक समारोह में नवाजे होनहार, कहा-आशावादी बनें बच्चे, आत्मविश्वास बेहद जरूरी

सुजानपुर (गौरव जैन) : रविवार को विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों के वर्ष 2021-22 के 143 मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क लैपटॉप देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

अपने संबोधन में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि शिक्षा विद्यार्थियों को सही सोचने और सही निर्णय लेने योग्य बनाती है। अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का सबसे पहला उद्देश्य अच्छे नागरिक बनना होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को आशावादी होना चाहिए तथा हर विषय को जानने की जिज्ञासा रखें। आत्मविश्वास बेहद जरूरी है जोकि हर फील्ड में आगे बढ़ने में काम आएगा। उन्होंने बच्चों से नकारात्मक बातों की बजाय अपना सकारात्मक नजरिया बनाने तथा सही सोच के साथ आगे बढ़ने की ओर भी प्रेरित किया।

बच्चों द्वारा अलग-अलग मनमोहक प्रस्तुतियां देने पर विधायक राजेंद्र राणा ने उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पहले पाठशाला के प्रधानाचार्य रतन चंद एवं स्टाफ सदस्यों ने समारोह में पहुंचने पर मुख्यातिथि का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में विधायक राजेंद्र राणा ने अपनी ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को 11,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। विधायक राजेंद्र राणा ने समारोह में मेधावी व खेल तथा गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।

- विज्ञापन -

Latest News