पंचायती राज कर्मियों की हड़ताल का विधायक राजेंद्र राणा ने किया समर्थन

सुजानपुर (गौरव जैन) : बीते दो सप्ताह से हड़ताल पर बैठे पंचायती राज कर्मियों के समर्थन में विधायक राजेंद्र राणा उतर आए हैं। विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार से उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करने को कहा है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि जो पंचायत सचिव अन्य कर्मी.

सुजानपुर (गौरव जैन) : बीते दो सप्ताह से हड़ताल पर बैठे पंचायती राज कर्मियों के समर्थन में विधायक राजेंद्र राणा उतर आए हैं। विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार से उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करने को कहा है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि जो पंचायत सचिव अन्य कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं सरकार उनकी मांग को गंभीरता से ले, क्योंकि यह वहीं लोग हैं जो पुरानी सरकार के दौरान भी इस मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे, हड़ताल कर रहे थे। उस समय जब यह लोग हड़ताल पर थे तो मैंने भी इनके बीच में आकर इनका समर्थन किया था और कहा था कि आपकी मांगों को सरकार पूरा करेगी।

विधायक ने कहा कि पूर्व में जब यह कर्मी हड़ताल पर थे और वर्तमान में जब हड़ताल पर हैं तो लोगों को काम करवाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताते चले की पंचायती राज कर्मी बीते सप्ताह से कलम छोड़ हड़ताल पर हैं, जिसके चलते पंचायतों में विकास कार्य ठप हैं। लोगों को रोजगार के कार्य करवाने के लिए भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार हड़ताल पर गए कर्मचारियों के लिए अभी तक कोई राहत भरी खबर लेकर नहीं आई है। ऐसे में इन लोगों की मांग को सरकार के आगे प्रमुखता से रखने का कार्य विधायक राजेंद्र राणा ने किया है।

- विज्ञापन -

Latest News