नालागढ़ के दभोटा हरिजन बस्ती में फ्रिज का कंप्रैशर फटा, 4 वर्षीय बच्चे की मौत

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के दभोटा पंचायत की हरिजन बस्ती में एक मकान में आग लगने

नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के दभोटा पंचायत की हरिजन बस्ती में एक मकान में आग लगने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि बच्चे के माता-पिता भी बुरी तरह से झुलस गए हैं। पिता की हालत नाजुक होने पर उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया है। गांव के लोगों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। दभोटा गांव में फ्रिज के कंप्रैशर में अचानक ब्लास्ट हो जाने से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई, जहां सो रहे सतनाम सिंह जब तक कुछ समझ पाते आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया।

देर रात को नालागढ़ के दभोटा गांव में सामने आए मामले में अचानक घर में लगी आग से कमरे में सो रहा 4 साल का बच्चा जिंदा जल गया, जबकि उसके माता-पिता झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए गंभीर अवस्था में चंडीगढ़ स्थित पीजीआई रैफर किया गया है। मां को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार दभोटा गांव के रमेश कुमार के घर में देर रात आग लगी। आग लगने के दौरान सतनाम सिंह अपनी पत्नी पूजा व चार साल के बेटे विहान के साथ मकान के अंदर अपने कमरे में सोया हुआ था। बिजली नहीं होने के चलते उन्होंने मोमबत्ती जलाकर फ्रिज पर रख ली। इस बीच वह दोनों सो गए, लेकिन मोमबत्ती नहीं बुझाई। मोमबती से आग भड़क गई और पूरे कमरे में फैल गई।

नींद में सोए हुए सतनाम व उसकी पत्नी पूजा का जब धुएं से सांस घुटने लगा तो वह डर गए और यह भूल गए कि दरवाजा किस ओर है। उन्होंने बचाव के लिए शोर मचाया। इसके बाद पूरा गांव रात को वहां जमा हो गया। कुल्हाड़ी से दरवाजा काटा और दरवाजा कटने के बाद दोनों पति-पत्नी को निकाला, लेकिन बच्चा आग में बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद सतनाम सिंह व चार वर्षीय बच्चे विहान को पीजीआई चंड़ीगढ़ रैफर कर दिया। लेकिन विहान ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, सतनाम का पीजीआई चंड़ीगढ़ में इलाज चल रहा है, जहां पर अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

फिलहाल पीड़ित पारिवारिक सदस्यों की ओर से सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है। पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि गांव में शादी होने के बावजूद भी आसपास लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया गया है। एसडीएम दिव्यांशु सिंगल ने कहा कि प्रशासन की टीम मौके पर है। फ्रिज में जो कंप्रैशर होता है उसमें से गैस होकर गुजरती है और जब इसका रास्ता बाधित हो जाए तो इसमें विस्फोट भी हो सकता है।

- विज्ञापन -

Latest News