हिमाचल में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए हिमाचल में बनेगा सख्त कानून- विधायक राजेंद्र राणा

हिमाचल में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए हिमाचल में बनेगा सख्त कानून

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के रोकथाम के लिए जल्द सख्त कानून बनेगा नशे की रोकथाम के लिए हम सबको आगे आना होगा यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ता नशा का चिंता का विषय है नशे की रोकथाम के लिए उन्होंने विधानसभा में भी इस विषय पर सख्त कानून बने इस बात को रखा है इसलिए नशे की रोकथाम को लेकर सरकार जल्द सख्त कानून बनाने जा रही है इससे पहले यहां पहुंचे मुख्य अतिथि का विद्यालय प्राचार्य बलवंत सिंह एवं स्टाफ सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई स्कूल के बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम भी पेश किए गए स्कूल प्राचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ हर पायदान में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा हैं इस मौके पर विधायक ने अपनी ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को ₹11000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों ने यहां पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र राणा को शाल टोपी एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया विधायक ने हर पायदान में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

- विज्ञापन -

Latest News