मनाली में हजारों सैलानियों ने मनाया क्रिसमस का त्यौहार, मनाली की बढ़ी रौनक

मनाली की बढ़ी रौनक

पर्यटन नगरी मनाली में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।।तो वहीं हजारों सैलानी भी मनाली के माल रोड के साथ-साथ अन्य जगहों पर क्रिसमस का त्यौहार मना रहे हैं। ऐसे में मनाली के होटल में भी कई तरह के आयोजन किया जा रहे हैं। बाहरी राज्यों से सैलानियों के लिए कई तरह के प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। पर्यटन निगम के होटल में भी सैलानियों को आकर्षक पैकेज दिए गए हैं और यहां पर क्रिसमस क्वीन का भी चयन देर रात के समय किया जाएगा। वही मनाली के माल रोड में सैलानियों के लिए कुलवी नाटी का भी इंतजाम किया गया है। इसके अलावा मनाली के माल रोड में भी सैलानी देर रात तक घूमते रहे। क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए बीते दो दिनों से मनाली में बाहरी राज्यों से हजारों पर्यटक वाहनों का आगमन हुआ। वही यह पर्यटक वाहन सोमवार को भी अटल टनल रोहतांग होते हुए लाहौल घाटी पहुंचे। सोमवार शाम तक अटल टनल के माध्यम से लाहौल में 10000 से अधिक वाहनों की एंट्री दर्ज की गई। जिसके चलते लाहौल के पर्यटन स्थल भी सैलानियों से गुलजार रहे। शाम के समय सभी वाहनों को वापस मनाली के और भेजा गया। ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। ताकि बीते दिन की तरह सैलानियों को ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े।

पर्यटन नगरी मनाली में अटल टनल बनने के बाद अब लाहौल घाटी जाने का क्रेज भी सैलानियों में बढ़ गया है। 24 दिसंबर की अगर बात करें तो 1 दिन के भीतर अटल टनल रोहतांग में 28210 वाहनों की आवाजाही हुई है। जिन में 14865 वाहन अंदर और 13345 घाटी से बाहर आए हैं। 25 दिसंबर की बात करें तो शाम 4:00 बजे तक 9602 वाहनों की एंट्री पुलिस के द्वारा दर्ज की गई है। ऐसे में अटल टनल रोहतांग भी लाहौल के पर्यटन में अब अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न के लिए यहां पर सैलानियों के द्वारा होटल की बुकिंग की गई है। यहां पर अधिकतर होटल 31 दिसंबर तक बुक हो गए हैं। ऐसे में आने वाले समय में अगर सैलानी मनाली आना चाहते हैं तो वह अपने होटल की एडवांस में बुकिंग करें। क्योंकि नए साल का उनका जश्न फीका न पड़ जाए।  

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि मनाली, कुल्लू, बंजार, मणिकर्ण में अतिरिक्त पुलिस जवानों की व्यवस्था की गई है और यहां पर सैलानियों को यातायात नियमों की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं और सैलानी अपने वाहनों को चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

वही चंडीगढ़ से आए टैक्सी चालक गुरु प्रताप सिंह का कहना है कि क्रिसमस के त्यौहार को लेकर मनाली में हजारों पर्यटक वाहन पहुंचे हैं और यहां पर सोलंगनाला से अटल टनल तक ट्रैफिक जाम की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्हें भी यहां पर 5 घंटे से अधिक ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। ऐसे में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।

वही मनाली पहुंचे सैलानी अतुल का कहना है कि वह मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों के साथ-साथ लाहौल घाटी भी पहुंचे और उन्होंने अपने परिवार के साथ बर्फ में भी खूब मस्ती की। ऐसे में उनका क्रिसमस का त्योहार काफी शानदार रहा और आने वाले समय में वह नए साल के जश्न के लिए भी फिर से मनाली का रुख करेंगे।

दिल्ली से आये सैलानी आशीष  शुक्ला का कहना है कि जाम के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा जिला प्रसाशन से अपील करते हुए उनका कहना है कि अधिक ट्रैफिक की स्तिथि में वाहनों को पहले ही रोक देना चाहिए ताकि आम जनता सहित पर्यटकों को परेशान न होने पड़े

- विज्ञापन -

Latest News