Kullu-Manali पहुंचे सैलानियों को पसंद आया वादियों का नजारा, Paragliding का उठाया लुफ्त

कुल्लूः कुल्लू-मनाली पहुंचे सैलानियों को वादियों के नजारे बेहद भा रहे हैं। इन दिनों सैलानी सोलंग घाटी में पैराग्लाइडिंग का बखूबी लुफ्त उठा रहे है।अमूमन हर साल दिसंबर के महीने में बर्फ देखने को मिल जाती थी, लेकिन इस बार सोलंग घाटी में अब-तक बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन आसपास के पहाड़ों पर बर्फ की.

कुल्लूः कुल्लू-मनाली पहुंचे सैलानियों को वादियों के नजारे बेहद भा रहे हैं। इन दिनों सैलानी सोलंग घाटी में पैराग्लाइडिंग का बखूबी लुफ्त उठा रहे है।अमूमन हर साल दिसंबर के महीने में बर्फ देखने को मिल जाती थी, लेकिन इस बार सोलंग घाटी में अब-तक बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन आसपास के पहाड़ों पर बर्फ की चादर जरूर दिख रही है। सोलंग नाला में सैलानी पैराग्लाइडिंग, जिप लाइन, और कई सारे एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा उठा रहे है।

सिंगापुर से मनाली घूमने आए सैलानी ने बताया कि उनका कुल्लू-मनाली का ये अनुभव बेहद अच्छा रहा है। यहां पर उन्होंने आज पैराग्लाइडिंग की है। हालांकि बर्फ देखने की उनकी इच्छा यहां पर पूरी नहीं हो पाई, पर ठंड बहुत होने के कारण उन्होंने घाटी के नजारों का बेहद आनंद उठाया है। मुंबई से मनाली घूमने आई 10 साल की जुबिया अंसारी ने बताया कि सोलंग वैली में उन्होंने आज याक राइड किया, परगकइडिंग और कई सारी एडवेंचर एक्टिविटीज की। उन्हें कुल्लु मनाली में बहुत मजा आ रहा है। इस बार बर्फबारी देखने को नहीं मिली, लेकिन यहाँ ठंड बेहद ज्यादा है। लेकिन यहां घूमने को लेकर ज़्यादा उत्साह है।

आसमान शेख ने बताया कि वादियों में उन्हें बेहद मजा आ रहा है। हालांकि यहां पर ठंड बहुत ज्यादा है, लेकिन कुल्लू-मनाली के खूबसूरत नजारे देख कर सब अच्छा लग रहा है। पैराग्लाइडिंग करने के बाद टूरिस्ट ने बताया कि यह पर एडवेंचर एक्टिविटीज करने में उन्हें बेहद मजा आया है। मनाली का ये अनुभव उनका बेहतर रहा है। एक सैलानी ने बताया कि इस बार यहां ठंड उतनी नहीं है, जैसे पहले हुआ करती थी। कई सालों से वो कुल्लू-मनाली घूमने आ रहे है। बिना बर्फबारी के पहाड़ों में मजा कुछ कम हो जाता है।

- विज्ञापन -

Latest News