rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114ऊना: जिले में विधानसभा चुनाव-2022 की मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई तथा सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। जिनाल उन्होंने इस बार इतिहास रचने का काम किया है, जिला ऊना से इस बार मुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री के नाम को आगे किया जा रहा था, ऐसे में मुकेश की हवा में जिला ऊना ने कांग्रेस को एकतरफा जीत देते हुए 4 सीटें कांग्रेस की झोली में डाली हैं, जबकि भाजपा की लाज बचाने का काम उना सदर से सतपाल सिंह सत्ती ने किया है। जिला ऊना कुल 5 सीटों में से कांग्रेस को 4 भाजपा को 1 सीट मिली है। नेता प्रतिपक्ष के रूप में लगातार आक्रमक रहे मुकेश अग्निहोत्री ने पांचवीं बार जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। मुकेश अग्निहोत्री पांचवी बार जीते हैं और इस बार भी उनका मार्जन जीत का बड़ा है, ऐसे में मुकेश अग्निहोत्री अपने राजनीतिक सफर में कद को बड़ा करते हुए आगे बढ़ गए हैं ।
निर्वाचन अधिकारी चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र डॉ मदन कुमार ने बताया कि चिंतपुर्णी विस से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुदर्शन सिंह बबलू विजयी घोषित हुए हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बलबीर सिंह को 4854 मतों से हराया। सुदर्शन सिंह बबलू को 32712 मत प्राप्त हुए जबकि बलबीर सिंह को 27854 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार वीरेन्द्र कुमार को 226 मत, आम आदमी पार्टी के रामपाल को 767 मत, आजाद उम्मीदवार केवल कुमार को 158 मत तथा नोटा के पक्ष में 355 मत पड़े। निर्वाचन अधिकारी गगरेट विधानसभा क्षेत्र सोमिल गौतम ने बताया कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा विजयी रहे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राजेश ठाकुर को 15685 मतों से हराया। चैतन्य शर्मा को 40767 जबकि राजेश शर्मा को 25082 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लेखराज कतनोरिया को 97, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोहर लाल डढवाल को 145 मत, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के उम्मीदवार रघुवीर सिंह को 45, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार विनोद डढवाल को 125 मत तथा नोटा के पक्ष में 404 मत पड़े।
निर्वाचन अधिकारी हरोली विधानसभा क्षेत्र विकास शर्मा ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश अग्निहोत्री विजयी रहे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राम कुमार को 9148 मतों से हराया। मुकेश अग्निहोत्री को 38652 मत जबकि राम कुमार को 29504 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पाटी के नरेश कुमार को 636, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अश्वनी कुमार राणा को 290, आम आदमी पार्टी के रविन्द्र पाल सिंह मान को 601 तथा नोटा के पक्ष में 175 मत पड़े।
निर्वाचन अधिकारी ऊना विधानसभा क्षेत्र डॉ निधि पटेल ने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतपाल सिंह सत्ती विजयी रहे। उन्होंने कांग्रेस पाटी के उम्मीदवार सतपाल सिंह रायजादा को 1736 मतों से हराया। सतपाल िंसह सत्ती को 33974 मत जबकि सतपाल सिंह रायजादा को 32238 मत पड़े। इसके अलावा बीएसपी के उम्मीदवार रमेश चंद को 341, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजीव गौतम को 737, आजाद उम्मीदवार कमल कुमार व चंद्रमोहन को क्रमशः 162 व 185 मत तथा नोटा के पक्ष में 240 मत पड़े। निर्वाचन अधिकारी कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र योगराज धीमान ने बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र कुमार विजयी रहे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार वीरेन्द्र कंवर को 7579 मतों से हराया। देवेन्द्र कुमार को 36636 तथा वीरेन्द्र कंवर को 29057 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार मनकोटिया को 596, आजाद उम्मीदवार कैप्टन जयदयाल सिंह पाल को 141 तथा नोटा के पक्ष में 378 मत पड़े।
जिला ऊना से तीन नए चेहरे विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे हैं ,इनमें गगरेट से चैतन्य शर्मा, चिंतपूर्णी से सुदर्शन बबलू व कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से दविंदर भुट्टो शामिल है। कांग्रेस ने इन 3 नए चेहरों को टिकट दी थी, पहली बार यह विधानसभा का चुनाव लड़े और पहली ही बार जीत दर्ज कर विधानसभा की दहलीज को पार कर गए है। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार पिछले 7 चुनावों से भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करती आ रही है, करीब 32 वर्षों से यहां भाजपा का मजबूत दुर्ग रहा है ,इस मजबूत दुर्ग को कांग्रेस के नए प्रत्याशी दविंदर भुट्टो ने कांग्रेस की एकजुटता के साथ तोड़ने का काम किया है। यहां पर भाजपा के सशक्त नेता कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कँवर जिन्हें मजबूत माना जाता रहा है। वह दविंद्र भुट्टो से चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के साथ इस क्षेत्र में जनता 32 साल बाद हुई है।