हंगामे और नारेबाजी के कारण लोक सभा की कार्यवाही मंगलवार को दूसरी बार हुई स्थगित

नई दिल्लीः लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक और सांसदों के निलंबन के मसले पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही मंगलवार को दूसरी बार स्थगित हो गई है। दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही सदन के हालात देखकर पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की.

नई दिल्लीः लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक और सांसदों के निलंबन के मसले पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही मंगलवार को दूसरी बार स्थगित हो गई है। दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही सदन के हालात देखकर पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद प्लेकार्ड लहराते हुए वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सांसदों के व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि वह किसी सदस्य (सांसद) के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते, लेकिन सदन नियमों और परंपराओं से चलता है, पूरा देश हमें देख रहा है। स्पीकर बिरला लगातार सांसदों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते रहे लेकिन हंगामा और नारेबाजी जारी रहने पर उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।

इससे पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने विपक्षी सांसदों द्वारा सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉर्फ फोटो वाले प्लेकार्ड लाने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए स्पीकर से ऐसे सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आपको बता दें कि संसद में लगातार जारी हंगामे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को राज्य सभा के 45 और लोक सभा के 33 सांसदों सहित कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले पिछले सप्ताह लोक सभा के 13 और राज्य सभा के एक सांसद को भी निलंबित किया गया था। इस तरह से निलंबित सांसदों का आंकड़ा 92 तक पहुंच गया है।

- विज्ञापन -

Latest News