बलविंदर सिंह झाड़वा पीआरटीसी में वाइस चेयरमैन नियुक्त

पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डा. बलबीर सिंह

पटियाला: पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डा. बलबीर सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा और आप के राज्य सचिव और चेयरमैन पीआरटीसी रणजोध सिंह हडाना ने बलविंदर सिंह झाड़वा को पीआरटीसी में वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्ति होने पर विशेष तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद किया और कहा कि सरकार बनने के बाद पार्टी के लिए दिन-रात काम करने वाले वालंटियरों और नेताओं को अच्छे पद देकर सम्मानित किया जा रहा है।


इस अवसर पर चेयरमैन हडाना एवं नवनियुक्त वाइस चेयरमैन झाड़वा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाग के विकास के लिए पहले से भी अधिक कुशलता से एवं नई तकनीक से काम किया जाएगा ताकि और अधिक विकास हो सके। इसके अलावा अधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मचारियों के काम को आसान बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार से प्राप्त आदेश के अनुसार विभाग को हर तरह से भ्रष्टाचार से मुक्त रखा जाएगा।


इस अवसर पर जेपी सिंह चेयरमैन एजुकेशन बोर्ड, इंदरजीत सिंह संधू चेयरमैन कंटेनर एंड वेयरहाउस पंजाब, जस्सी सोहियांवाला चेयरमैन प्लानिंग बोर्ड, मेघ चंद शेर माजरा चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, तेजिंदर मेहता जिला अध्यक्ष पटियाला सिटी, कामरेड हरि सिंह ढींडसा पूर्व सरपंच दौनकलां, गुरविंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, गुरविंदर सिंह हैप्पी पहाड़ीपुर अध्यक्ष किसान विंग, करणवीर सिंह कक्कापुर, लाडी मदार्हेड़ी, अवतार सुनयारहेड़ी, लाल सिंह, मोहित कुमार, जतिंदर सिंह अध्यक्ष एक्स सर्विसमैन विंग, गुरजंट सिंह मदार्पुर, अमरजीत घनोर, सुच्चा सिंह कौल, रघबीर सिंह गोपालपुर, सतनाम सिंह ढींडसा, किरपाल सिंह बहावलपुर पूर्व सरपंच, अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह सैनी, हनी सैनी, बिट्टू गदापुर, मघर सिंह खैरपुर, जगपाल सिंह मंडोली, गुरुमीत सिंह जंड मनघोली, मंगा हरपालपुर, अमरीक हरपालपुर और अन्य आप नेता, स्वयंसेवक और सभी पीआरटीसी अधिकारी एवं स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -

Latest News