सोशल मीडियाः बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह के ऊपर युवक ने फेंकी स्याही

उत्तर प्रदेशः प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंकी गई। वहीं, जिस वक्त दारा सिंह चौहान पर स्याही से हमला हुआ तब उनके सिक्योरिटी गार्ड्स भी वहां मौजूद दिख रहे है। लेकिन जब तक वे कोई एक्शन ले पाते, स्याही फेंकने.

उत्तर प्रदेशः प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंकी गई। वहीं, जिस वक्त दारा सिंह चौहान पर स्याही से हमला हुआ तब उनके सिक्योरिटी गार्ड्स भी वहां मौजूद दिख रहे है। लेकिन जब तक वे कोई एक्शन ले पाते, स्याही फेंकने वाला शख्स फरार हो गया।

इस घटना की किसी ने वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गई। जब इस घटना के बारे में बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे उस वक्त किसी बैठक में थे। इस घटना बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बाद में उन्होंने आरोप लगाया कि सपा पार्टी की ओर से पोषित गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले जिला प्रशासन इस घटना की जांच में लगा गया है। जो भी इस घटना का दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News