भारतीय टीम के स्टार ओपनर और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक टीम की कप्तानी संभाल रहे मयंक अग्रवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे मयंक की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मयंक की हालत ज्यादा खराब थी, जिसकी वजह से वह आईसीयू में थे।
हालांकि, अब फैंस को खुश कर देना वाला अपडेट सामने आया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक अग्रवाल की तबियत अब ठीक है और कल यानी बुधवार को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, जिसके बाद वह बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ मयंक का खेलना मुश्किल है।
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल को फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मयंक मंगलवार को टीम के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे। हालांकि, प्लेन में चढ़ने के बाद अचानक उन्हें बेचैनी होने लगी और गले में जलन होने लगी. इसके बाद मयंद को उल्टी भी होने लगी थी। कर्नाटक के कप्तान रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 109 रनों की पारी खेली थी. फिर गोवा के खिलाफ खेले गए अगले मुकाबले में मयंक ने 114 रन बनाए थे. इसके बाद त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक लगा दिया.