जमकर गरजी आंगनवाड़ी वर्कर्स, न्यूनतम वेतन 26 हजार देने की उठी मांग

  फतेहाबाद: जिले में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा आज प्रदर्शन किया गया। जिसके चलते लघु सचिवालय परिसर में बने पार्क में एकत्र हुई आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से उनकी लंबित चली आ रही मागों को तुरंत प्रभाव पूरा किए जाने की मांग की। इसके साथ.

 

फतेहाबाद: जिले में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा आज प्रदर्शन किया गया। जिसके चलते लघु सचिवालय परिसर में बने पार्क में एकत्र हुई आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से उनकी लंबित चली आ रही मागों को तुरंत प्रभाव पूरा किए जाने की मांग की।

इसके साथ ही प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से आंगनवाड़ी वर्कर्स को न्यूनतम वेतन 26 हजार देने, वर्कर्स को कुशल अकुशल का दर्जा दिए जाने, बकाया वेतन भत्तों का भुगतान, वर्कर्स के खाली पड़े पदों को भरे जाने, आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकद्दमों को वापिस लिए जाने सहित 15 मांगे शामिल थी।

आंगनवाड़ी वर्कर्स ने कहा कि सरकार ने 18 नवंबर को आंगनवाड़ी वर्कर्स की कुछ मांगे मानते हुए उनकी घोषणा की। मगर उनकी कुछ महत्वपूर्ण मांगे हैं। जो लंबे समय से चली आ रही हैं और उसके लिए आंगनवाड़ी वर्कर्स संघर्ष करती आ रही हैं। प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी वर्कर्स ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती हैं तो वे बड़े आंदोलन की रणनीति बनाकर कर आंदोलन करेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News