मुख्यमंत्री खट्टर सिरसा में अनेक परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण

सिरसा: हरियाणा में सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आगामी 29 अक्टूबर को सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में आयोजित होने वाले सत्संग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दौरे की तैयारियों को लेकर अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 29 अक्टूबर को सुबह नौ बजे राधा स्वामी.

सिरसा: हरियाणा में सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आगामी 29 अक्टूबर को सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में आयोजित होने वाले सत्संग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दौरे की तैयारियों को लेकर अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 29 अक्टूबर को सुबह नौ बजे राधा स्वामी सत्संग ब्यास में आयोजित सत्संग में पहुंचेंगे। इसके बाद वे सिरसा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज, रेडक्रॉस में बनने वाले पुनर्वास केंद्र व ऑटो मार्केट की भूमि का निरीक्षण करेंगे।वहीं मुख्यमंत्री सिरसा अनाज मंडी का भी दौरा कर खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण कर मौजूद किसानों से रुबरु होंगे।

बैठक के उपरांत उपायुक्त ने सिरसा की अनाज मंडी, रेडक्रॉस सोसायटी, ऑटो मार्केट व मेडिकल कॉलेज की भूमि का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक व्रिकांत भूषण, नगराधीश अजय सिंह, तहसीलदार विनती, वरिष्ठ भाजपा नेता गो¨बद कांडा, मनोहर लाल मेहता, अजय फुटेला, प्रेम कंदोई, सुशील कंदोई, सुनील सर्राफ और सुरेंद्र मिंचनाबादी भी उनके साथ उपस्थित थे।

- विज्ञापन -

Latest News