CM खट्टर 19 तारीख को छठ पूजा के मौके पर पहुंचेंगे पानीपत

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 19 तारीख को छठ पूजा के मौके पर पानीपत पहुंच रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने पानीपत पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। उनके साथ करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 19 तारीख को छठ पूजा के मौके पर पानीपत पहुंच रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने पानीपत पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। उनके साथ करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया भी मौजूद रहे।

इस मौके पर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि छठ पूजा के मौके पर मुख्यमंत्री पूर्वांचल समाज के साथ यह पर्व मनाने के लिए आ रहे हैं। यह समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पानीपत की उन्नति में पूर्वांचल समाज के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। पानीपत में ऐसी सुंदर और भव्य व्यवस्था के साथ यह कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। वही भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ की जिला संयोजक मधु शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है मुख्यमंत्री के सामने मुख्य रूप से तीन मांगे रखी जाएगी जिनमें पूर्वांचल धर्मशाला का निर्माण, पानीपत में रेल का ठहराव और कच्चे घाटों को पक्का करवाना है।

- विज्ञापन -

Latest News