शिक्षण संस्थान के लापता हुए कर्मचारी का खेतों में मिला शव

शिक्षण संस्थान के लापता हुए कर्मचारी का खेतों में मिला शव

यमुनानगर: महैलांवाली के पास एक निजी शिक्षण संस्थान के कर्मचारी का खेतों से शव बरामद हुआ। जिसका थाना शहर यमुनानगर में गुमशुदगी का केस दर्ज था। जब शव मिला तो पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या की धारा इजाज की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। वही परिजनोंं हत्या का आरोप लगाया है। मुसिंबल निवासी सोहन लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा निटू राणा गाबा अस्पताल के नजदीक आकाश कोचिंग सैन्टर में नौकरी करता था। वह 4 जनवरी को समय करीब सुबह 7 बजे घर से काम पर गया था, शाम को वहां से वह करीब छह बजे काम से वापिस घर के लिए चला था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। सुबह सूचना मिली कि महैलांवाली के पास खेतों में एक युवक का शव पडा हुआ है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

मौके पर फोनेसिंग टीम को बुलया गया, जिसने आकर आस पास से तथ्य जुटाए। जांच में सामने आया कि जहां युवक का खेतो ंमें शव पडा हुआ था, उसके पास ही उसका बैग व बाइक भी पडी हुई थी। हालांकि परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने रामपुरा पुलिस को रात के समय ही शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि जिस जगह शव मिला है, वहां परिजन रात भर युवक की तलाश करते रहे, लेकिन रात को यहां कुछ नहीं था, सुबह वही पर युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच कर रहे यमुनानगर थाना प्रभारी जगदीशचंद्र का कहना है कि गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था, युवक की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है । पोस्टमार्टम के आधार पर आगामी कार्रवाई की जायेंगी।

- विज्ञापन -

Latest News