गगरेट, चिंतपूर्णी और जसवां परागपुर में शीघ्र खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय: Anurag Thakur

ऊना: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र गगरेट, चिंतपूर्णी व जसवां परागपुर में शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिलेगी। इनकी इंस्पैक्शन के बाद एक दम विधानसभा चुनाव आ जाने से यह विद्यालय नहीं खुल पाए थे लेकिन अब इन्हें शीघ्र खोला जाएगा। गगरेट में भाजपा कार्यकर्त्ता.

ऊना: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र गगरेट, चिंतपूर्णी व जसवां परागपुर में शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिलेगी। इनकी इंस्पैक्शन के बाद एक दम विधानसभा चुनाव आ जाने से यह विद्यालय नहीं खुल पाए थे लेकिन अब इन्हें शीघ्र खोला जाएगा। गगरेट में भाजपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं रखी और हिमाचल प्रदेश में रेल परियोजनाओं के विकास को इस बजट में भी दिल खोलकर पैसा दिया है।

उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने चुनावी वायदे पूरे करने की बजाय प्रदेश पर कर्ज का बोझ डालने में जुट गई है। चुनावों में वायदा तो प्रत्एक महिला को 1500 रुपए देने का किया था लेकिन प्रदेश पर 1500 करोड़ रुपए का बोझ लाद दिया गया। प्रदेश सरकार सरकारी खजाने के खाली होने का तो राग अलाप रही है लेकिन मुख्यमंत्री के सलाहकारों को भी कैबिनेट रैंक दिए जा रहे हैं तो 6 सीपीएस बना कर सरकारी खजाने को खाली कर अपनों पर लुटाने का काम कर रही है। यही नहीं बल्कि सरकार अपनी ऐश परस्ती के लिए अब डीजल पर वैट बढ़ाकर सरकार मंहगाई बढ़ाने का काम कर रही है जबकि इसके विपरीत जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़े तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर प्रदेश सरकार ने डीजल से वैट घटाकर लोगों को महंगाई से राहत दिलाई थी।

उन्होंने कहा कि ओपीएस कोई चुनावी मुद्दा नहीं है। अगर ओपीएस चुनावी मुद्दा होता तो उत्तराखंड, यूपी, गोवा, गुजरात जैसे राज्यों में भी इसका असर होता। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्त्ताओं को अभी से कमर कस लेने का आह्वान किया गया है। कार्यकर्त्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी आग्रह किया गया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक राकेश कालिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, भाजपा नेता शादी लाल गोस्वामी, भाजपा नेता सुशील कालिया सहित भाजपा मंडल के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News