CM खट्टर हुए गुरुग्राम पर मेहरबान, मिली एक और मनोहर सौगात

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में धनतेरस के दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर वासियों को एक बड़ी सौगात दी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वाटिका चौक पर बने अंडरपास का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि तकरीबन 109 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए अंडरपास से अब सोहना रोड से गोल्फ कोर्स रोड.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में धनतेरस के दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर वासियों को एक बड़ी सौगात दी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वाटिका चौक पर बने अंडरपास का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि तकरीबन 109 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए अंडरपास से अब सोहना रोड से गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन जाने वाले और एसपीआर रोड पर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

गुरुग्राम का नाम और इसमें लगने वाला जाम अक्सर सुर्खियों में रहता है मगर ऐसे में प्रदेश सरकार ने इस जाम की समस्या को खत्म करने के लिए अपने तरीके से अलग-अलग सड़कों का निर्माण किया है तो वही गुरुग्राम की बहुत सी मुख्य सड़कों पर अंडरपास भी प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए हैं। जिसमें कुछ जिम्मेदारी जीएमडीए को दी गई है तो कुछ जिम्मेदारी जिला प्रशासन को प्रदेश सरकार ने अब सोहना रोड की तरफ भी अपना रुख करना शुरू कर दिया है। सोहना रोड से लगती मुख्य सड़कों पर अंडरपास का काम किया जा रहा है जिसमें से एक बनकर तैयार हुआ है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वाटिका चौक पहुंचकर किया।

हालांकि प्रदेश सरकार ने गुरुग्राम में अंडरपास और फ्लाइओवर बनाने का काम बीते कई वर्षों से चल रहा है, मगर ऐसे में अब देखना होगा कि वाटिका चौक पर बनाए गए। इस अंडरपास का असर गुरुग्राम के सोहना रोड पर लगने वाले जाम पर कितना पड़ता है। गुरुग्राम की तस्वीर और तकदीर इस अंडरपास के बाद बदलने की उम्मीद जो लोग कर रहे हैं तो क्या उनकी उम्मीदों पर यह अंडरपास खरा उत्तर पाएगा या फिर नहीं।

 

 

- विज्ञापन -

Latest News