CM मनोहर लाल आज एमडीयू में करेंगे अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास : उपायुक्त

रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 फरवरी को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह जानकारी उपायुक्त यशपाल ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 12 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारण भवन.

रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 फरवरी को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह जानकारी उपायुक्त यशपाल ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 12 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारण भवन का उद्घाटन करेंगे। इस भवन के निर्माण पर 850 लाख रुपए अनुमानित लागत आई है। भवन के भू-तल पर 346, प्रथम तल पर 404 तथा द्वितीय तल पर 378 छात्रों के बैठने की क्षमता है। प्रथम तल पर फैकल्टी के लिए अलग से रीडिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। भवन पूर्ण रूप से वातानुकूलित है। लैपटॉप व मोबाइल चार्जिंग सुविधा है।

सीसीटीवी सिस्टम भी भवन में स्थापित किया गया है। इसके अलावा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, लिफ्ट फैसिलिटी, प्रत्येक तल पर पुरुष व महिला के लिए अलग से शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था भी भवन में की गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल विश्वविद्यालय परिसर में ही दयानंद सेंटर फॉर वेदिक एंड योगिक स्टडीज की आधारशिला भी रखेंगे। इसके निर्माण पर 660 लाख रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इसमें वैदिक स्टडीज के लिए 4 क्लास रूम, एक डायरेक्टर रूम, एक ऑफिस, 4 फैकल्टी रूम, एक कॉन्फ्रेंस हॉल, एक लाइब्रेरी हॉल, एक स्टोर रूम तथा शौचालय की सुविधा हो गई। इसी प्रकार से योगिक स्टडीज में भी चार क्लास रूम, एक डायरेक्टर रूम, एक ऑफिस , पांच फैकल्टी रूम, एक योगा हाल, एक पंचकर्म, शाशतकर्मा लैब, एक स्टोर रूम व शौचालय आदि की सुविधा होगी। साथ ही मुख्यमंत्री यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज की भी आधारशिला रखेंगे। इसके निर्माण पर 950 लाख रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इसमें 12 स्मार्ट क्लासरूम, 4 रिसर्च/ प्रैक्टिकल लैब, एक डायरेक्टर रूम, एक आॅफिस, एक एडमिनिस्ट्रेटिव आॅफिस, 12 फैकल्टी रूम्स, तीन मीटिंग रूम, 6 कंप्यूटर लैब, 3 सैमीनार हाल सुविधा होगी।

 

- विज्ञापन -

Latest News