नूंह जिले के लोगों ने पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

नूंह: जंतर-मंतर दिल्ली में धरना दे रहे महिला-पुरुष ओलंपिक पदक विजेताओं के समर्थन में अब नूंह जिले के लोग भी खुलकर सामने आ गए हैं। सोमवार को नूंह जिले के लोगों ने एसडीएम अश्वनी कुमार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। नूंह जिले के लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा कि केंद्र सरकार.

नूंह: जंतर-मंतर दिल्ली में धरना दे रहे महिला-पुरुष ओलंपिक पदक विजेताओं के समर्थन में अब नूंह जिले के लोग भी खुलकर सामने आ गए हैं। सोमवार को नूंह जिले के लोगों ने एसडीएम अश्वनी कुमार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। नूंह जिले के लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा कि केंद्र सरकार बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा देती है । लेकिन वही दूसरी तरफ भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बचाने क काम कर रही हैं।

वहीं इस दौरान लोगों ने मांग करते हुए कहा कि ओलंपिक और एशियन पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले महिला पहलवानों के द्वारा 15 दिनों से धरना देने के बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।

- विज्ञापन -

Latest News