इतनी लंबी ऊंचाई के रावण पुतले का एक खास पटाखे से होगा दहन !

भिवानी: अक्टूबर को देश भर में दशहरे का त्यौहर बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान भिवानी शहर के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। यहां के पर 100-100 फ़ीट के ऊंचाई के रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पूतले जिनका दहन भगवान श्री राम के अवतार दशहरे की संध्या पर करेंगें, और उससे भी खास बात.

भिवानी: अक्टूबर को देश भर में दशहरे का त्यौहर बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान भिवानी शहर के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। यहां के पर 100-100 फ़ीट के ऊंचाई के रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पूतले जिनका दहन भगवान श्री राम के अवतार दशहरे की संध्या पर करेंगें, और उससे भी खास बात ये है कि इनके दहन के लिए आम आतिशबाजी का प्रयोग नहीं किया जाएगा..बल्कि, इन तीनों के दहन के लिए ग्रीन पटाखों का प्रयोग किया जाएगा। जो कि पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देगा।

- विज्ञापन -

Latest News